सावन का महीना बस आने को है और कांवड़ मार्ग पर इन दिनों खूब हलचल है. ढाबा कौन चला रहा है, खाना कौन बना रहा है, नेम प्लेट क्यों नहीं लगी...तमाम सवाल हैं, सियासत है लेकिन इस सब पर भारी है आस्था. कांवड़ मार्ग पर आजतक ने तैयारियों को भी परखा, आस्था के दर्शन भी किए और विवादों के असर को भी समझने की कोशिश की. देखें ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.