राम सेतु तमिलनाडु से श्रीलंका के बीच त्रेतायुग का सबसे अलौकिक चिन्ह है. वाल्मीकि 'रामायण' में वर्णित नल और नील द्वारा निर्मित इस सेतु को लगभग 7000 साल पुराना माना जाता है. ये सेतु आस्था और विज्ञान का अद्भुत संगम है. युगो-युगों बाद भी किस रूप में है ये सेतु? राम नवमी पर देखें ये स्पेशल शो.