देश के कई राज्यों में मॉनसून का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पंजाब के 12 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां 1000 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं और 29 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.