तीर्थराज प्रयाग, गंगा-यमुना-सरस्वती की वो संगम नगरी जो ज्ञान-भक्ति-आस्था-श्रद्धा और तपस्वियों की सनातन भूमि रही है. इसी भूमि पर श्रीराम जन्मभूमि उद्घाटन के मौके पर चल रहे उत्सवों की पड़ताल में आजतक की टीम पहुंची.