कानपुर, शहडोल, लातूर और धनबाद से हत्या की चार ऐसी दिल दहला देने वाली कहानियां सामने आई हैं जहाँ पति या पत्नी ही कातिल निकले. कानपुर में शिववीर सिंह की पत्नी लक्ष्मी, धनबाद में सुरेश हांसदा की पत्नी सुरजी देवी, और शहडोल में भैयालाल की पत्नी मुन्नीबाई ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या कर दी. देखें वारदात.