पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव भले ही मार्च-अप्रैल 2026 में होने हो, लेकिन हवाएं इशारा कर रही हैं कि चुनावी राजनीति का रुख 2025 का दिसंबर ही तय कर देगा. SIR और घुसपैठियों के मुद्दे पर भीषण सियासी तकरार चल ही रही थी. अब धमकियों और ललकारों के दौर ने बंगाल में सियासी शोले भड़का दिए हैं. देखें 'श्वेतपत्र'.