'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक को बहुत गुस्सा आ गया है. गुस्से में वो इतने पागल हो गए हैं कि घर में तोड़-फोड़ कर रहे हैं. वो टेबल पर अपना हाथ भी मार रहे हैं. कार्तिक को बचाने के लिए घरवाले आते हैं लेकिन कार्तिक किसी की नहीं सुनते हैं. इस दौरान वो अपने पापा को धक्का भी मार देते हैं. दरअसल कार्तिक को पता चल गया है कि नायरा की मां अक्षरा का एक्सीडेंट कार्तिक की चचेरी बहन मानसी ने किया है. कार्तिक को यह भी पता चल गया कि नायरा भी ये बात जान गई है और इसीलिए वो घर नहीं आ रही है. कार्तिक यह सोच कर परेशान हैं कि नायरा यह सब जानने के बाद कैसे रिएक्ट करेंगी.