टीवी शो कसौटी जिंदगी के 2 में अनुराग और प्रेरणा के बीच हो रहा है बारिश वाला रोमांस. एक तरफ अनुराग अपनी बाहें खोल कर बारिश में भीग हरे होते हैं और प्रेरणा के ख्यालों में खोए हुए होते हैं कि तभी पीछे से होती है प्रेरणा की एंट्री और इस खूबसूरत मौसम में खिल जाते हैं मोहब्बत के फूल. हालांकि वो दोनों इस ख्याल से अंजान हैं कि उनकी जिंदगी में मिस्टर बजाज के आ जाने से आने वाला है तूफान.
Prerna and Anurag Romancing in the Rain. Know Video Updates of Kasauti Zindagi Kay 2