भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने 41 साल बाद इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में सफलतापूर्वक डॉक किया. 25 जून को नासा कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेस एक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए लॉन्च हुए शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से कहा, 'नमस्कार फ्रॉम स्पेस'. यह डॉकिंग पृथ्वी से 418 किलोमीटर ऊपर हुई. अगले 14 दिनों तक वे ISS में रहेंगे और लगभग 60 रिसर्च की जाएंगी. देखें...