पुणे की पुलिस कमिश्नर रही मीरा बोरवनकर ने एक किताब लिखी है मैडम कमिश्नर. किताब में उन्होंने लिखा है कि 2010 में पुणे के तत्कालीन पालक मंत्री और अभी के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उनपर पुलिस की जमीन को प्राइवेट बिल्डर को सौंपने का दबाव बनाया था. अब मीरा बोरवनकर के आरोपों से महाराष्ट्र की सियासत गर्मा गई है.