इंडिया गठबंधन के घटक दल नेतृत्व परिवर्तन की मांग कर रहे हैं.ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या इंडिया गठबंधन को अब राहुल गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं रहा. क्या हरियाणा और महाराष्ट्र की हार का ये साइडइफेक्ट ही है कि, कांग्रेस के सहयोगी दल खुलकर राहुल गांधी की जगह ममता बनर्जी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ कर रहे हैं. सवाल है कि, हमेशा से गांधी परिवार के भरोसेमंद रहे लालू प्रसाद यादव अचानक राहुल की जगह ममता को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व सौंपने की वकालत क्यों करने लगे. देेखें.