हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की दिवंगत माँ पर बिहार में एक मंच से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर देश में सियासी घमासान छिड़ गया है. इस घटना पर प्रधानमंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे देश की माताओं और बहनों का अपमान बताया. इस मुद्दे ने राजनीतिक भाषा के गिरते स्तर और मर्यादा पर एक गंभीर बहस छेड़ दी है, जहाँ विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.