370 की विदाई के बाद कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश घोषित हो चुका है. वक्त बदला, इतिहास बदला और कानून भी. लेकिन क्या कश्मीर की तस्वीर भी बदलेगी. क्या विकास के मुद्दे पर सियासत भारी है? कश्मीर की डल झील से हल्ला बोल के इस खास एपिसोड में बात करेंगे इसी मुद्दे पर.