एक तरफ राहुल गांधी जाति जनगणना की बात करके बॉलीवुड और मिस इंडिया प्रतियोगिता में दलित और आदिवासियों की भागीदारी पर सवाल खड़े करते हैं तो दूसरी ओर यूपी के सीएंम योगी इशारों में हिंदुओं को एकजुट रहने की सलाह देते हैं. ऐसे में सवाल ये कि कांग्रेस जाति जनगणना की मांग क्यों कर रही है. क्या बीजेपी को लगता है कि जाति वाले बात की काट सिर्फ और धर्म वाला दांव है.