गुजरात की हाई प्रोफाइल राजकोट सीट पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं. क्षत्रिय समाज का विरोध कर रहे बीजेपी नेता परशोत्तम रूपाला के सामने कांग्रेस ने बड़ा दांव खेलते हुए पार्टी के दिग्गज परेश धानाणी को राजकोट के चुनावी रण में उतार दिया है. ऐसे में राजकोट सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. देखें गुजरात बुलेटिन.