बीती रात रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से हवाई हमले किए, जिसमें पहली बार नैटो देश पोलैंड को भी निशाना बनाया गया. रूस-यूक्रेन युद्ध में यह पहला मौका है जब रूस ने नैटो के विरुद्ध बड़ा हमला किया है, जिससे महायुद्ध का खतरा बढ़ गया है. पोलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरे पास ये दावा करने का कोई कारण नहीं है कि हम युद्ध के कगार पर हैं.