रांची में आज हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने रांची गए. सिवाय शिवसेना UBT के. बड़ी बात ये है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी की तरफ से आज महाराष्ट्र में करारी हार के लिए कांग्रेस को दोष दिया गया. अब सवाल ये है कि क्या हार के बाद महाविकास अघाड़ी गठबंधन टूटने जा रहा है.