अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वो मौका आ गया है, जिसका इंतजार सभी को था. बीजेपी ने तो राम मंदिर के लिए अपना राजनीतिक आंदोलन चलाया लेकिन अब कांग्रेस के नेता भी खुलकर राम नाम ले रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि राम सबके हैं और मंदिर निर्माण राष्ट्रीय एकता का मौका बने. कमलनाथ तो कांग्रेस की ओर से 11 चांदी की ईंटें भिजवा रहे हैं. हालांकि, जब राम नाम की ये धुन बज रही है तो भी राजनीति नहीं थम रही. इसलिए आज हम पूछ रहे हैं सबके राम फिर क्यों संग्राम.