यूक्रेन ने 1 जून 2025 को रूस पर एक बड़ा ड्रोन हमला किया, जिसमें रूस के कई एयरबेस को निशाना बनाया गया और उसके लगभग 30% बॉम्बर फ्लीट को क्षति पहुँची; इस हमले को रूस का 'पर्ल हार्बर' कहा जा रहा है. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख वासिल मलयुग के अनुसार, 'एक शानदार ऑपरेशन को अंजाम दिया गया... रूस को वास्तव में बहुत बड़ा नुकसान हुआ जो पूरी तरह से उचित था.'