बुधवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपशब्दों की एक लंबी फेहरिस्त गिनाई है जिसे पीएम मोदी के मुताबिक उनके विरोधियों ने उनके लिए बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निशाना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की वो राजनीति है जिसमें राहुल गांधी दावा करते हैं कि मोदी नफरत की राजनीति करते हैं, जिसे वो खत्म करके रहेंगे. आज के एंकर्स चैट- चुनाव में गाली से मिलेगी ताली? में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे से जुड़े सवालों का देंगे जवाब.