मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. इस पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इनका एक ही मकसद है, मनीष को हर हालत में अंदर रखना, जनता जवाब देगी. देखें 100 शहर 100 खबर.
Manish Sisodia has been arrested by ED in alleged Liquor policy scam on money laundering charges. Kejriwal tweeted that they have only one aim- to keep Manish inside at all costs. Watch 100 news.