हरियाणा सरकार पर केजरीवाल ने लगाया दिल्‍ली में नरसंहार कराने का आरोप, वे पुलिस केस क्यों नहीं करते?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली में नरसंहार कराना चाहती थी. केजरीवाल कहते हैं कि 'हरियाणा से आने वाले पानी में वहां की बीजेपी सरकार जहर मिलाकर भेज रही है. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जब तक केजरीवाल है, दिल्लीवालों को कोई नुकसान नहीं होने दूंगा. बीजेपी वालों, इतना भी मत गिरो.'

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और नायब सिंह सैनी अरविंद केजरीवाल और नायब सिंह सैनी

संयम श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला दावा किया कि दिल्‍लीवासियों को मारने के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार यमुना में जहर मिला कर भेज रही है. आप मुखिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह बात कही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है. यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है. बीजेपी की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है.  हालांकि अरविंद केजरीवाल यह भी दावा करते हैं कि , दिल्ली जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया है.  इस चुनाव में सभी दलों ने अपने विरोधियों को घेरने के लिए सारी मर्यादा तोड़ दी है. पर इस तरह का आरोप तो आज तक के इतिहास में किसी भी दल ने किसी भी सरकार पर नहीं लगाया था. 

Advertisement

1- यदि दिल्लीवासियों के नरसंहार की साजिश हुई तो क्‍या केस नहीं करेंगे केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में बीजेपी को टारगेट करते हुए लिखा, 'इतनी गंदी राजनीति देश ने आज तक नहीं देखी थी. अगर दिल्ली की जनता BJP को वोट नहीं दे रही, तो क्या दिल्ली की जनता को ज़हर मिला पानी पिलाकर मार दोगे? हरियाणा से आने वाले पानी में वहां की बीजेपी सरकार जहर मिलाकर भेज रही है. मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जब तक केजरीवाल है, दिल्लीवालों को कोई नुकसान नहीं होने दूंगा. बीजेपी वालों, इतना भी मत गिरो.'

अरविंद केजरीवाल जिस तरह का आरोप हरियाणा सरकार पर लगा रहे हैं वह बहुत गंभीर मसला है. अगर दिल्ली की जनता किसी राज्य की जनता का नरसंहार करना चाहती है तो यह बयानबाजी का विषय न होकर एक्शन का विषय होना चाहिए. केजरीवाल को इसके लिए पुलिस और कोर्ट का सहारा लेना चाहिए. केजरीवाल जिस जनता की रक्षा की बात कर रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए वो दिल्ली पुलिस में मुकदमा कराएंगे? इसका जवाब है नहीं. क्योंकि इस तरह का आरोप अरविंद केजरीवाल कई बार लगाएं हैं और उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. इसे देखते हुए लगता है कि अरविंद केजरीवाल तो कोर्ट नहीं जाएंगे पर उनके विरोधी जरूर कोर्ट का शरण लेने वाले हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हरियाणा और दिल्ली की जनता से तुरन्त माफी मांगे, वर्ना हम उनके खिलाफ करेंगे मानहानि का दावा करेंगे. सैनी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2020 में झूठा वादा किया था कि अगर यमुना को दूषित होने से नहीं बचाया तो कभी वोट नहीं मांगूंगा. 

Advertisement

दूसरी तरफ दिल्ली जल बोर्ड की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यमुना के पानी को लेकर जो दावे किए गए हैं इसका कोई आधार नहीं हैं. यह पूरी तरह से भ्रामक है. बयान में कहा गया है कि दिल्ली जल बोर्ड नियमित रूप से यमुना के पानी की निगरानी करता है और नदी में पीछे से आने वाले पानी की गुणवत्ता और पैरामीटर के आधार पर आपूर्ति को नियंत्रित करता है.

2- कितना व्यावहारिक है यह आरोप?

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों ने समय रहते यह पानी नहीं रोका होता तो ये यह एक सामूहिक नरसंहार होता. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह एक ऐसा जहर है जिसे दिल्ली के जल शोधन संयंत्र भी साफ नहीं कर सकते. इस वजह से, दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी है. उधर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल के दावों का खंडन किया और दोष उन पर ही डाल दिया.हरियाणा के श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ की फैक्ट्री हैं. विज कहते हैं कि सभी पत्रकारों और विश्लेषकों को उस जगह ले जाएं जहां से यमुना दिल्ली में प्रवेश करती है और पानी की गुणवत्ता की जांच करें. फिर दिल्ली में पानी की गुणवत्ता की जांच करें. वे अंतर देखेंगे. अनिल विज ने AAP प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में नदी को साफ करना हमारा काम नहीं है, यह अरविंद केजरीवाल का काम था, जो वह नहीं कर सके.

Advertisement

अब सवाल उठता है कि क्या ये संभव है कि एक पड़ोसी राज्य दूसरे राज्य को भेजे जाने वाले पानी में जहर मिलाएगा? वह भी हरियाणा और दिल्ली के बीच क्या ऐसा संभल है. हरियाणा के हर नेता, हर जिम्मेदारी अधिकारी के घर का कोई न कोई शख्स दिल्ली से जुड़ा हुआ है. हरियाणा से हर रोज लाखों लोग दिल्ली में एंट्री करते हैं. इतने बडे़ नरसंहार के बारे में अरविंद केजरीवाल कैसे सोच लिए. इस बात के लिए केजरीवाल को प्रूफ देना चाहिए नहीं तो हरियाणा ही नहीं पूरे देश की जनता का भरोसा आम आदमी पार्टी से हट जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि अरविंद केजरीवाल के इस आरोप का फायदा कोई आतंकी समूह भी उठा सकता है. क्योंकि उसे पता होगा कि अगर दिल्ली जाने वाले पानी में जहर मिलाएंगे तो नाम तो बदनाम भारतीय जनता पार्टी का ही होगा. हो सकता है कि यह वास्तविकता भी है.

3- केजरीवाल के आरोप की असली वजह क्‍या है?

अरविंद केजरीवाल का हरियाणा सरकार पर जहर मिलाने का आरोप कोई गलती से मुंह से निकली हुई बात नहीं है. या ऐसा भी नहीं है कि एक बार कह दिया फिर अहसास होने पर चुप्पी साध ली. दरअसल आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी के साथ यह आरोप हरियाणा सरकार पर लगाया है. अरविंद केजरीवाल के एक्स पर विडियो डालने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी पीसी करके हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल संयंत्रों से भी साफ नहीं किया जा सकता है. इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है. उन्होंने दिल्ली में अफरा-तफरी मचाने के लिए ऐसा किया है ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष AAP पर आए. इस आरोप में गंभीरता इतनी है कि आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तत्काल मिलने का समय मांगा है.

Advertisement

इतना ही नहीं आप मुखिया ने बीजेपी से इतना नीचे नहीं गिरने की अपील करते हुए कहा कि जब तक केजरीवाल है, मैं दिल्ली के लोगों को कोई नुकसान नहीं होने दूंगा. उन्होंने जल बोर्ड के इंजीनियरों से इस समस्या की पहचान करने और बॉर्डर पर पानी रोकने के लिए तारीफ भी की. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर यह पानी दिल्ली में आ जाता और पीने के पानी में मिल जाता, तो पता नहीं दिल्ली के कितने लोग मर जाते. राजनीतिक विश्लेषक सौरभ दूबे कहते हैं कि इस तरह का आरोप लगाने का मतलब है कि दिल्ली में आप कमजोर पड़ रही है. सभी राजनीतिक दल जब पार्टी की हार से आशंकित हो जाते हैं तो इस तरह के आरोप लगाते हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज भी 18 बड़े नाले में 12 ऐसे नाले हैं जो बिना ट्रीटेड ही सीवर का पानी यमुना नदी में छोड़ते हैं.  हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी कहते हैं कि चुनावों में संभावित हार को देखकर केजरीवाल ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement