'सात जन्मों का साथ है...', सोनम ने मर्डर के बाद पति राजा के अकाउंट से डाला था पोस्ट, हनीमून के फोटो न अपलोड करने पर बढ़ा पुलिस का शक

मेघालय पुलिस को सबसे पहले शक तब हुआ जब हनीमून के दौरान सोनम ने कोई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया, जो नवविवाहित जोड़ों के लिए असामान्य था. क्योंकि कपल फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए बना अक्सर रहते नहीं हैं.

Advertisement
हनीमून पर फोटो न अपलोड करने से हुआ पुलिस को शक. हनीमून पर फोटो न अपलोड करने से हुआ पुलिस को शक.

अरविंद ओझा

  • शिलांग,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी की सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश हुआ है. मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने इस प्री-प्लांड मर्डर की परतें खोलीं, जिसमें सोनम ने तीन भाड़े के हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की. हनीमून के दौरान कोई फोटो न अपलोड करना और मर्डर के बाद राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करना पुलिस के लिए अहम सुराग बना.
 
पुलिस को सबसे पहले शक तब हुआ जब हनीमून के दौरान सोनम ने कोई फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया, जो नवविवाहित जोड़ों के लिए असामान्य था. क्योंकि कपल फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए बना अक्सर रहते नहीं हैं. हालांकि, मर्डर के कुछ देर बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- ''सात जन्मों का साथ है...". पुलिस के मुताबिक, यह पोस्ट जांच को भटकाने की कोशिश थी.

Advertisement

पुलिस को क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर सोनम को तीनों हत्यारों आकाश, विशाल और आनंद के साथ बातचीत करते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. मौके से आकाश की खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट और राजा का मोबाइल स्क्रीन बरामद हुआ. जांच में पता चला कि सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया था, जिस पर खून के धब्बे थे और उसे भी मौके पर फेंक दिया गया. आनंद की गिरफ्तारी के समय वह वही कपड़े पहने हुए था, जो उसने हत्या के दौरान पहने थे. पुलिस के अनुसार, विशाल ने राजा पर पहला वार किया था. हत्या में इस्तेमाल हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान से खरीदा गया था.
  
23 मई को मेघालय के सोहरा में हत्या के बाद सोनम 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची. वहां वह अपने  प्रेमी राज कुशवाह से मिली और एक दिन किराए के घर में रुकी. इसके बाद एक ड्राइवर ने उसे वाराणसी होते हुए गाजीपुर ड्रॉप किया, जहां उसने बाद में सरेंडर किया.

Advertisement

मेघालय पुलिस को 3 और 4 जून के दिन सोनम की संलिप्तता की पुख्ता लीड मिल चुकी थी पुलिस ने 7 जून को 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत छापेमारी की योजना बनाई. 8 जून को 15-20 पुलिसकर्मियों की टीम मध्य प्रदेश पहुंची और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आकाश, विशाल और आनंद को गिरफ्तार किया. सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर किया. पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह राजा को रास्ते से हटाकर सोनम का राज के साथ रहना था.
 
मेघालय पुलिस अब सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी फुटेज, बरामद सबूत और सोनम की संदिग्ध गतिविधियों ने इस साजिश को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement