सोनम को इंदौर से गाजीपुर छोड़ने वाले ड्राइवर से भी मेघालय पुलिस की पूछताछ, राजा हत्याकांड में कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश

Raja Raghuvanshi murder case: ड्राइवर पीयूष ने सोनम को इंदौर के देवास नाका स्थित एक किराए के फ्लैट से गाजीपुर तक ले गया था. यही वह फ्लैट था, जहां सोनम हत्या के बाद इंदौर लौटकर छिपी हुई थी. पीयूष ने सोनम को एक एर्टिगा कार में गाजीपुर तक पहुंचाया.

Advertisement
सोनम को इंदौर से गाजीपुर छोड़ने गया था ड्राइवर. सोनम को इंदौर से गाजीपुर छोड़ने गया था ड्राइवर.

aajtak.in

  • इंदौर/गाजीपुर,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर तक ले जाने वाले ड्राइवर पीयूष से शिलांग पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस इस मामले में हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश में जुटी है, क्योंकि सोनम ने हत्या के बाद इंदौर से गाजीपुर तक की यात्रा के दौरान कई संदिग्ध गतिविधियां की थीं.

जानकारी के अनुसार, ड्राइवर पीयूष ने सोनम को इंदौर के देवास नाका स्थित एक किराए के फ्लैट से गाजीपुर तक ले गया था. यही वह फ्लैट था, जहां सोनम हत्या के बाद इंदौर लौटकर छिपी हुई थी. पीयूष ने सोनम को एक एर्टिगा कार में गाजीपुर तक पहुंचाया. सोनम ने इस यात्रा के दौरान बुर्का पहना हुआ था और रास्ते भर कुछ भी नहीं खाया. पुलिस को पता चला है कि सोनम को गाजीपुर छोड़ने के लिए दो ड्राइवर गए थे और पीयूष ने उसे गाजीपुर बायपास पर उतारकर छोड़ दिया था.

Advertisement

पूछताछ में यह भी सामने आया कि सोनम ने यात्रा के दौरान कई बार कार रुकवाकर उतरकर मोबाइल पर बात की थी. हालांकि, ड्राइवर पीयूष इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है. शिलांग पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनम ने किन लोगों से फोन पर बात की थी और क्या इस यात्रा में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था.
 
जानिए पूरा मामला
राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में वेइसाडोंग फॉल्स के पास की गई थी. उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी, प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य सह आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी इस मामले में गिरफ्तार हैं. पुलिस के अनुसार, सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को मेघालय ले जाकर हत्या की साजिश रची थी. हत्या के बाद सोनम गुवाहाटी से इंदौर पहुंची और देवास नाका के किराए के फ्लैट में छिपी रही. इसके बाद वह गाजीपुर पहुंची, जहां 9 जून को उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement