MP में रैलियों की जंग: भोपाल में PM मोदी की सभा के दिन कांग्रेस जबलपुर में करेगी 'जय हिंद सभा'

MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के अन्य नेता जबलपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • जबलपुर/भोपाल ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 31 मई को जबलपुर में अपने 'जय हिंद सभा' ​​अभियान के बैनर तले एक रैली का आयोजन कर रही है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में महिलाओं की एक सभा को संबोधित करने वाले हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के अन्य नेता जबलपुर में रैली को संबोधित करेंगे. यह जानकारी राज्य कांग्रेस के मीडिया समन्वयक अभिनव बरोलिया ने दी.

Advertisement

कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान सशस्त्र बलों द्वारा दिखाई गई बहादुरी का सम्मान करने के लिए देश भर में 'जय हिंद सभा' ​​का आयोजन कर रही है. विपक्षी पार्टी के इस कार्यक्रम को सशस्त्र बलों की बहादुरी का सम्मान करने और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाने के लिए हाल ही में देश भर में आयोजित भाजपा की तिरंगा यात्राओं के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.

बरोलिया ने कहा, "हम जबलपुर में रैली का आयोजन कर रहे हैं, क्योंकि यहां सेना के बड़े प्रतिष्ठान और आयुध कारखाने हैं, जिन्होंने चार दिवसीय 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान को धूल चटा दी थी." 

कांग्रेस सदस्य ने कहा कि वे पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर मोदी की "चुप्पी" को भी उजागर करने जा रहे हैं. शाह ने इस महीने की शुरुआत में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान भारत के चेहरों में से एक कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने 12 मई को इंदौर के पास महू में एक समारोह में बोलते हुए यह बात कही थी. हालांकि, भाजपा के आदिवासी चेहरे और आठ बार विधायक रहे मंत्री ने बाद में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने विवादास्पद टिप्पणियों की एसआईटी जांच का आदेश दिया है. 

Advertisement

16 मई को जबलपुर में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बल और सभी सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं. 17 मई को विधायक प्रजापति ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य हमले 'संयुक्त राष्ट्र' के 'आदेश' के कारण रोके गए. प्रजापति ने रीवा में भाजपा की 'तिरंगा यात्रा' में कहा, "अगर हमें 'संयुक्त राष्ट्र' से आदेश नहीं मिलते तो प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को खत्म कर देते."

प्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक बरोलिया ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि भाजपा हमारे सशस्त्र बलों की वीरता की प्रशंसा करने के बजाय ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय मोदी को दे रही है, जिन्होंने दुष्ट पाकिस्तान राज्य को सबक सिखाया है." 

कांग्रेस नेता ने कहा, "हम 31 मई को यह सब उजागर करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री एक सेल्समैन की तरह राजनीतिक लाभ के लिए ऑपरेशन सिंदूर का सारा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं." 
मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि भोपाल में महिला सशक्तिकरण के लिए मोदी की रैली एक बड़ी सफलता हो. उन्होंने दावा किया कि जबलपुर में कांग्रेस की रैली एक निराशाजनक प्रदर्शन साबित होने जा रही है, क्योंकि विपक्षी पार्टी मध्य प्रदेश में गुटबाजी से घिरी हुई है.

Advertisement

BJP नेता ने कहा, "देशवासी कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति को अच्छी तरह जानते हैं. लोग आतंकवाद और पाकिस्तान से निपटने में मोदी जी की नीति की प्रशंसा करते हैं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement