जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर के सुशील नथानियल (58) की दर्दनाक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. सुशील के भाई विकास नथानियल ने खास बातचीत में अपने दुख और गुस्से को साझा किया.
विकास ने बताया, ''मैं और भाभी एक ही स्कूल के स्टाफ में शामिल हैं. बीते शनिवार को भाभी (जेनिफर) स्कूल में छुट्टी की अर्जी देने आई थीं, लेकिन उन्होंने नहीं बताया कि वे कश्मीर जा रहे हैं.”
मृतक के भाई ने आगे कहा, ''कल रात गोल्डी (भतीजे) का फोन आया कि पापा नहीं रहे. पहले मुझे लगा कि कोई मजाक है, लेकिन जब उसने बताया कि आतंकवादियों ने पापा को गोली मार दी, तब यकीन हुआ.”
विकास ने भावुक होकर कहा, ''पिछले कुछ समय से सुशील बदला-बदला सा लग रहा था, लेकिन उसके साथ ऐसा होगा, यह सोचा भी नहीं था. वह सबको साथ लेकर चलने वाला और बहुत केयर करने वाला इंसान था. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह चला गया.''
सुशील नथानियल अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के रीजनल मैनेजर थे. उनकी पत्नी जेनिफर इंदौर के खातीपुरा में सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. बेटी आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में मैनेजर हैं. इस हमले में बेटा गोल्डी और जेनिफर सुरक्षित बच गए हैं. सुशील का परिवार मूल रूप से जोबट (अलीराजपुर) का रहने वाला है, लेकिन 30 साल पहले इंदौर शिफ्ट हो गया था.
विकास ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने यह जघन्य कांड किया, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैं सरकार से यह मांग करता हूं.”
हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को घेरकर धर्म पूछा. सुशील ने ईसाई होने की बात कही, जिसके बाद उनकी पत्नी जेनिफर को एक तरफ हटाकर उन पर गोलियां बरसाई गईं. इस दौरा बेटी आकांक्षा को पैर में गोली लग गई. घटना के बाद अस्पताल में आकांक्षा के पैर से गोली निकाल दी गई है और उसकी स्थिति स्थिर है.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने पुष्टि की कि प्रशासन श्रीनगर के अधिकारियों के संपर्क में है. सुशील का शव बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली, चंडीगढ़ होते हुए इंदौर लाया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
CM यादव ने कहा, आतंकी हमले में एक इंदौर निवासी सुशील नथानियल की दुखद मृत्यु हुई है. मैं बाबा महाकाल से कामना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें. यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है. पाकिस्तान और उसके पिछलग्गुओं की इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है और हमारी सरकार भी बहुत अच्छे से प्लानिंग करके आगे बढ़ रही है. हम सब बाबा महाकाल से कामना करेंगे कि आने वाले समय में ऐसी कोई कायराना हरकत न हो."
रवीश पाल सिंह