Advertisement

साहित्य आजतक

'गदर 2 में गाने का क्रेडिट नहीं मिला', बोले अल्तमश फरीदी, सुनाए सुपरह‍िट गाने

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • 1/8

एक बार फिर साहित्य आजतक का मंच सज चुका है. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक का धमाकेदार आगाज हुआ. 3 दिन तक चलने वाले इस प्रोग्नाम में साहित्य, गीत-संगीत और कला और अभिनय के क्षेत्र के दिग्गज शामिल होंगे.

Photo Credits: Amarjeet Kumar Singh

  • 2/8

साहित्य आजतक के पहले दिन सिंगर अल्तमश फरीदी ने शिरकत की. सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज से वहां मौजूद ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. साहित्य आजतक के मंच पर अल्तमश ने 'तेरे वास्ते', 'सनम रे' और 'सैयारा' जैसे सुपरहिट गाने गाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.

Photo Credits: Amarjeet Kumar Singh

  • 3/8

इवेंट में उन्होंने अपने अंदर छिपा दर्द भी बयां किया. अपने गानों की धुन छेड़ने के बाद उन्होंने कहा कि कभी कभी हम कुछ गाने गाते हैं, लेकिन क्रेडिट नहीं मिल पाता. मेरा एक गाना है, जो आप लोगों ने सुना होगा, लेकिन मुझे इसका क्रेडिट नहीं दिया गया.

फिर उन्होंने 'चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं' गाना गाया. इस गाने का क्रेडिट उन्हें नहीं दिया गया. गाना सनी देओल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का है, जो उत्कर्ष कौर और सिम्रत कौर पर फिल्माया गया था. 

Photo Credits: Amarjeet Kumar Singh

Advertisement
  • 4/8

सिंगर ने कहा कि आज कल एक गाना और पॉपुलर हो रहा है. वो है 'सैयारा'. मैं आप लोगों के लिए गाना गाना चाहता हूं. फिर उन्होंने 'सैयारा' गाना गाकर साहित्य आजतक माहौल बदल दिया. 

Photo Credits: Amarjeet Kumar Singh

  • 5/8

अल्तमश फरीदी ने फैन्स के लिए 'अखियां उड़े दिया', 'वे कमलिया', और 'हो जाए ना प्यार तुमसे मुझे' जैसे गाने भी गाए. सिंगर ने फैन्स के लिए 'ओ रे पिया', 'तू मेरा कुछ होकर ना भी कुछ लागे', 'तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा', गानों का एक खूबसूरत मैशअप भी गाया.  
 

Photo Credits: Amarjeet Kumar Singh

  • 6/8

अल्तमश ने कहा कि 'तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा' गाना मांओं के लिए होना चाहिए. एक मां ही ऐसी होती है, जो हमारे साथ रहती है. बाकी सब छोड़कर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम की यही खासियत है कि कम समय होता है, लेकिन कम समय में भी खूबसूरत माहौल बन जाता है. 

PHOTO - Aaj Tak

Advertisement
  • 7/8

वो कहते हैं कि मैं साहित्य आजतक आया हूं. मैं अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं. 'होश बातों का अकसर नहीं था' ये गाना मैंने गाया है, लेकिन आप लोगों को पता नहीं होगा. अब सबको बताना कि ये गाना मैंने गाया है. ये गाना ट्रेंड कर रहा है. 

Photo Credit: Amarjeet Kumar Singh

  • 8/8

इवेंट का अंत उन्होंने 'हाउसफुल 4' के गाने 'एक चुम्मा तो बनता है' से किया है. अल्तमश जितनी देर भी स्टेज पर रहे अपने गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. 

Photo Credit: Amarjeet Kumar Singh

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement