Advertisement

लाइफस्टाइल

क्रिकेटर से बॉलीवुड स्टार तक, इन 10 ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल के दीवाने लोग

सुमित कुमार
  • 15 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • 1/11

लोग अक्सर एक पॉपुलर हेयरकट को पकड़कर ही बैठ जाते हैं. इसके पीछे की वजह है कि उन्हें लेटेस्ट और ट्रेंडिंग हेयरकट के बारे में पता ही नहीं होता. अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो जल्दी अपडेट हो जाइए. मौजूदा वक्त में ऐसे कई बेहतरीन हेयरस्टाइल ट्रेंड में हैं. क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड स्टार तक को ये हेयरस्टाइल काफी पसंद आ रहे हैं.

  • 2/11

अंडरकट-

इस स्टाइललिश हेयस्टाइल में फेड हेयरकट की जगह अंडरकट किया जाता है. जबकि ऊपर के बालों को लंबा रखा जाता है. यह हेयरकट सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी ऐसा हेयरकर ले चुके हैं.

  • 3/11

बज कट-
बज कट में आपके सिर के बाल काफी छोटे होते हैं और साइड कट काफी बारीक होता है. यदि आप स्पोर्ट्स लुक में रहना पसंद करते हैं तो इस हेयरकट को जरूर ट्राय करें.

Advertisement
  • 4/11

क्रू कट-
बज कट लेने के बाद आपके सिर के बाल अगर थोड़े बढ़ जाएं तो बारीक साइडकट के साथ आप क्रू कट ले सकते हैं. इसमें अपने सिर के ऊपर वाले बालों से जरा भी छेड़छाड़ न करें. वरुण धवन से लेकर आयुष्मान खुराना तक ऐसा हेयरस्टाइल रख चुके हैं.

  • 5/11

सीजर कट-
बारीक साइड कट और थोड़े लंबे बालों के साथ भी एक नया हेयरस्टाइल ट्रेंड में है. इसे सीजर कट कहा जाता है. हालांकि यह हेयरकट आपके बालों की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है.

  • 6/11

फ्रेंच क्रॉप -
यदि आप बियर्ड रखना पसंद करते हैं तो फ्रेंच क्रॉप आप पर काफी सूट कर सकता है. इस में बारीक साइड कट के साथ ऊपर के बालों को एक दम बराबर रखा जाता है.

Advertisement
  • 7/11

कॉम्ब ओवर-
फंक्शन या पार्टी अटेंड करने से पहले आप कॉम्ब ओवर हेयरकट ले सकते हैं. इसमें सिर पर ऊपर के बाल काफी बड़े होते हैं. हालांकि यह लाजवाब हेयरकट लेने के बाद आपको ड्रायर और वैक्स की जरूरत पड़ेगी.

  • 8/11

पोम्पाडोर-
अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को अपने बालों में हाथ मारने का बड़ा शौक होता है. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं पोम्पाडोर हेयरकट आपके लिए अच्छा है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी यही हेयरकट लेते हैं.

  • 9/11

कर्ली क्रॉप-
कर्ली बालों में अच्छा हेयरकट लेना काफी पेचीदा काम है. अगर आपके साथ भी यह दिक्कत है तो घबराएं नहीं, बल्कि कर्ली क्रॉप हेयरकट ट्राई करें. इसमें बालों की औसत लंबाई के साथ बारीक साइड कट किया जाता है.

Advertisement
  • 10/11

स्लीक्ड बैक हेयर-
स्लीक बैक हेयर एक रेट्रो स्टाइल है जिसे अक्सर अंडरकट के साथ पेयर किया जाता है. बालों को कॉम्ब के जरिए पीछे की ओर खींचकर एक क्लासी हिपस्टर एपियरेंस क्रिएट किया जाता है.

  • 11/11

फॉक्स हॉक-
फैशन और स्टाइल के दीवाने फॉक्स हॉक भी ट्राई कर सकते हैं. इसे हिप हॉप टाइप हेयरकट में ऊपर के बालों को वैक्स लगाकार खड़ा कर दिया जाता है और साइड में एक प्लेन कट भी दिया जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement