Weight loss: 23 साल की लड़की ने घटाया 44 KG वजन, इस टेक्निक से किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Transformation Journey: हम आपको 23 साल की एक ऐसी लड़की की वेट लॉस जर्नी (Weight Loss Journey) के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपना 44 किलो वजन कम किया है. वजन कम कैसे किया? वर्कआउट प्लान क्या था? किस तरह की डाइट ली? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
Credit- Instagram / @abbyywx_ Credit- Instagram / @abbyywx_

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • 98 किलो हो गया था वजन
  • 44 किलो घटाया वजन
  • 4 किलो मसल्स गेन किया

Transformation Journey: 23 साल की एक लड़की ने अपने खाने की आदत पर कंट्रोल करके अपना लगभग 40 किलो वजन कम कर लिया है. वेट लॉस के बाद लड़की को पहचानना भी मुश्किल हो गया है. दरअसल, सिडनी की रहने वाली एबी विलियम्स (Abby Williams) ने मात्र 14 साल की उम्र से ही एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए एक रेस्टोरेंट में काम करना शुरू कर दिया था. जॉब का मतलब यह था कि वह अपनी शिफ्ट के दौरान कितनी भी फ्रेंच  फ्राई, बर्गर और आइसक्रीम खा सकती थी. हर किसी के लिए अनलिमिटेड टेस्टी फूड्स खाना उसका सपना होता है. बस फिर क्या था धीरे-धीरे एबी का वजन बढ़ता गया और उसका वजन कुछ ही समय में 98 किलो हो गया. फिर एबी ने कुछ ऐसा किया कि उसने अपना 40 किलो वजन कम कर लिया और आज एबी का वेट मात्र 58 किलो है. एबी के इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे कौन से फैक्टर्स हैं, इस बारे में एबी ने इंटरव्यू के दौरान बताया.

Advertisement

ऐसे आया वेट लॉस का ख्याल

एबी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, मेरा वजन शुरू से ही इतना अधिक नहीं था, बस मेरी जॉब में आने के बाद मेरा वजन इतना बढ़ा. फ्राई, बर्गर और आइसक्रीम खाकर मेरा वजन और कमर का साइज लगातार बढ़ता जा रहा था. बढ़ते हुए वजन के कारण मैं काफी डिमोटिवेट फील कर रही थी और मैं अपने आपको शीशे में भी नहीं देख सकती थी. 

एबी ने आगे कहा, मुझे उस समय नहीं पता था कि मेरा वजन क्यों बढ़ रहा है. अगर मुझे उस समय पता होता कि आखिर किस कारण से मेरा वजन बढ़ रहा है तो मैं अपने आपको उस समय भी कंट्रोल कर सकती थी. आखिरकार 2017 में जब मेरा वजन 98 किलो हुआ तो पार्टी में जाने के लिए मेरी एक भी ड्रेस मुझे नहीं आ रही थी. बस उस दिन मैंने सोच लिया था कि मुझे वेट लॉस करना है और 2018 में मैंने अपनी फिटनेस जर्नी शुरू की. 

ऐसे की फिटनेस जर्नी की शुरुआत

Advertisement

एबी ने बताया, उन्होंने अपनी खाने की गलत आदतों को छोड़ा और हेल्दी चीजें खाना शुरू कीं. वे नाश्ते में एक बेकन और अंडा मैकमफिन खाती थीं. इसके बाद दोपहर के भोजन में छह नगलेट्स के साथ एक चीज बर्गर खाती थीं. इसके अलावा, वे दिन भर संतरे का जूस और नींबू पानी भी पीती थीं. 

एबी ने आगे कहा, "फास्ट फूड की आदतों को छोड़ने और कैलोरी काउंट के बाद मैं कम से कम 10 हजार कदम चलती थीं. ऐसा करके मात्र 18 महीनों में मैंने 44 किग्रा वजन कम कर लिया. लेकिन मैंने अभी वापस से 4 किलो वजन बढ़ाया है ताकि मैं फिट रह सकूं. वजन कम होने का मतलब हमेशा स्वस्थ नहीं होता. मेरा वजन 54 किग्रा हो गया था लेकिन उस समय मुझे अंदर से स्वस्थ महसूस नहीं हो रहा था इसलिए मैंने अपना 4 किलो वजन बढ़ाया और अब मुझे काफी अच्छा महसूस होता है."

पैदल चलने और एक्सरसाइज पर किया फोकस

एबी ने बताया, पहले तो मैंने अधिक चलने पर फोकस किया लेकिन धीरे-धीरे एक्सरसाइज करना शुरू की और पास का जिम ज्वाइन किया. इसके बाद मैंने लीन मसल्स मास गेन किया है और शरीर को टोन भी किया है. सबसे पहले मैंने सिर्फ कैलोरी कम खाने पर ध्यान दिया था. फिर जैसे-जैसे मैंने पैदल चलना शुरू किया, मुझे काफी अंतर समझ आया. मुझे अब वेट ट्रेनिंग करना काफी पसंद है और हफ्ते में पांच दिन एक्सरसाइज करती हूं. 

Advertisement

बैलेंस डाइट लेती हैं  एबी

एबी के मुताबिक, वे इन दिनों बैलेंस डाइट लेती हैं. हर दो महीने में एक बार वे अपनी पसंद का फास्ट फूड भी खाती हैं. जिसमें चीज बर्गर, हैम और पनीर टोस्टी, चिकन या पनीर बर्गर आदि शामिल होते हैं. लोगों को बस वजन कम करने की शुरुआत करनी चाहिए और आदत को कभी छोड़नी नहीं चाहिए, वजन तो काफी जल्दी कम हो जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement