विटामिन सी के लिए रोज इतनी मात्रा में खाएं कीवी, तेज होगी शरीर की इम्युनिटी

कीवी एक ऐसा फल है जो विटामिन सी से भरपूर होता है. इसका रोजान सेवन आपकी इम्युनिटी को मजबूत बनाता है जिससे आप बार-बार बीमारी होने से बचते हैं.

Advertisement
रोज कीवी खाने से क्या फायदे होते हैं (Photo: AI generated) रोज कीवी खाने से क्या फायदे होते हैं (Photo: AI generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

क्या आपको पता है कि सिर्फ एक कीवी आपकी विटामिन सी की दैनिक जरूरत को काफी हद तक तक पूरा कर सकती है.
अक्सर विटामिन सी के लिए लोग संतरे, आंवले या मौसमी का ख्याल आता है और इनके सामने कीवी को अनदेखा कर दिया जाता है लेकिन विटामिन सी के लिए कीवी का सेवन बहुत अच्छा है.

कीवी का सेवन है फायदेमंद

अपने चटक हरे गूदे, छोटे काले बीजों और खट्टे-मीठे स्वाद के साथ यह छोटा सा फल न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट है. बल्कि पोषक तत्वों का भंडार भी है. अमेरिकी हेल्थ वेबसाइट हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, एक मध्यम आकार की कीवी में करीब 56-62 मिलीग्राम विटामिन सी होता है जो आपकी डेली की विटामिन सी जरूरत का करीब 62% है इसलिए अगर आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आसान तरीका ढूंढ़ रहे हैं तो कीवी आपके लिए बेस्ट हो सकती है. आप दिन में एक से दो कीवी खाकर अपनी विटामिन सी की खुराक को पूरा कर सकते हैं.

Advertisement

कैसे कीवी बढ़ा सकती है आपकी इम्युनिटी

विटामिन सी आपके शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता यानी इम्युनिटी के लिए बहुत जरूरी होता है जो आपको खट्टे फलों से आसानी से प्राप्त हो सकता है. विटामिन सी शरीर को ऑक्सिडेटिव तनाव से बचाता है और सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है.

कीवी में होते हैं ढेरों पोषक तत्व

इसके अलावा कीवी में पोटैशियम, फोलेट, विटामिन K, विटामिन E और कैरोटीनॉयड और पॉलीफेनॉल जैसे एंटीऑक्सिडेंट भी पाए जाते हैं. इन पोषक तत्वों के एक-साथ मिलने से दिल की सेहत में सुधार होता है, सूजन कम होती है और त्वचा की सेहत में सुधार होता है. इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है जो पाचन के लिए बेहतरीन है और इसमें कैलोरी भी कम होती है. इसलिए कीवी का सेवन आपके लिए काफी फायदेमंद होता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement