अंशुला कपूर ने अपनी गोल धना सेरेमनी है जो सगाई की तरह ही होती है, के मौके पर शानदार गुजराती बांधनी लहंगा चुना था. लेकिन वो अपनी सगाई के मौके पर पारंपरिक लाल या गुलाबी रंग में नहीं बल्कि बैंगनी रंग में सजी नजर आईं. वहीं, उनकी सौतेली बहनों जान्हवी और खुशी कपूर ने इस दौरान पेस्टल रंग के आउटफिट पहने था. आइए उन सभी की खूबसूरत ड्रेसेस पर करीब से नजर डालते हैं.
बैंगनी रंग के इस सुंदर कढ़ाई वाले लहंगे का ब्लाउज वी-नेकलाइन वाला था. ब्लाउज पर चटक पेस्टल रंगों में बारीक टाई-डाई कढ़ाई की गई थी.
लहंगे-ब्लाउज और दुपट्टा तीनों ही सीक्विन्स से सजे थे. इस आउटफिट पर हाथ से जरदोजी की कढ़ाई हो रखी थी. फ्लेयर्ड लहंगे और मैचिंग बांधनी दुपट्टे में अंशुला का लुक देखने लायक था.
उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी से कंप्लीट किया जिसमें मांग टीका, भारी चांदबाली झुमके, ईयरचेन और चूड़ियां शामिल थीं. मस्कारा से सजी पलकें, गालों पर ब्लश और न्यूड लिप्स के साथ उनका मेकअप काफी लाइट था. उनका हेयरस्टाइल भी काफी खूबसूरत था. उन्होंने अपने बालों में चोटी बनाई हुई थी और उस पर कढ़ाई, मिरर वाला परांदा लगाया हुआ था.
जान्हवी और खुशी कपूर ने इस समारोह के लिए पेस्टल रंग के कपड़े चुने. जान्हवी पेस्टल सीक्विन कढ़ाई से सजे आइवरी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं जिसे उन्होंने हीरे के हार के साथ कंप्लीट किया था ताकि उनका लुक मिनिमल लेकिन स्टाइलिश रहे.
खुशी कपूर ने हल्के हरे रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी. उनके ब्रालेट ब्लाउज पर सुंदर कढ़ाई थी. खुशी ने गले में पतला नेकलेस पहना और बालों को हाफ बांधा हुआ था. दोनों बहनें इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन दोनों का ही लुक पारंपरिक और मॉर्डन टच का बेहतरीन संतुलन था.