Jokes: जब लड़की वालों के सामने लम्बी-लम्बी फेंकने लगा लड़का, हुआ ये.. जानकर मुंह से निकलेगा हाहाहा

Latest Hindi Jokes: हंसना-हंसाना हमारे जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए. चाहे कैसी भी परिस्थितियां हों, चेहरे पर मुस्कान और हंसी बेहद जरूरी है. तो आइए शुरू करते हैं कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ना और हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

Advertisement
Jokes in Hindi Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

> पति- आज ये रोटियां जली हुई कैसी हैं?
पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं.
पति- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है?
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं.

 

> एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया.
पंडित- तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.
चिंटू- वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करूं.
पंडित बेहोश.

Advertisement


ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> पिता ने बेटे से कहा - लड़की वालों के सामने बड़ी-बड़ी बातें करना,
लड़की वालों के आते ही बेटे ने पिता से कहा - पापा चाबी देना वो ट्रेन धूप में खड़ी है, उसे अंदर कर दूं...

 

> पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?
पत्नी- गिर गई थी लग गई….
पति- कहां गिर गई थी और क्या लग गई थी?
पत्नी- तकिये पर गिर गई थी
और आंख लग गई थी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement