Chutkula: 'फिर तू कहां रहेगी...', पत्नी से ऐसा क्यों बोला पति? वजह जानकर आ जाएगी हंसी!

Viral Chutkule: हंसने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने से मानसिक तनाव एवं स्ट्रैस दूर होता है. अगर आप उदास हैं या मन परेशान है तो भी आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर अकेले भी हंस सकते हैं. आइए पढ़ते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले.

Advertisement
Jokes Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

> पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं.
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है वह गार्डन में हैं.
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो.
भाभी- खोदकर देखा.
पड़ोसी बेहोश

 

> रमेश- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
सुरेश- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था
रमेश- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
सुरेश- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया 'हैप्पी बर्थडे समस्या'...

Advertisement

 

> पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो...!
पत्नी - थैंक्स...!
पति - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो...!
पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं...!

 

> पत्नी : घर की सारी बेकार चीजें निकाल दो...
पति : फिर तू कहां रहेगी पगली?

 

> टीचर- तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
स्टूडेंट- हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट- मरा हुआ पंछी
दे थप्पड़..... दे थप्पड़ 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement