हर्षिल घाटी के धराली गांव में बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटना हुई है/ यह गांव उत्तरकाशी और गंगोत्री के बीच स्थित है. इस घटना के बाद से भारी तबाही का मंजर है. उत्तरकाशी के डीएम ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया कि संपत्ति का नुकसान भी हुआ है. आर्मी, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.