धामी के नेतृत्व में बीजेपी की उत्तराखंड पंचायत चुनावों में धमाकेदार जीत, 12 में से 10 जिला पंचायत सीटों पर कब्जा

उत्तराखंड में हालिया पंचायत चुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. पार्टी ने 12 में से 10 जिला पंचायत सीटें, करीब 60% ब्लॉक प्रमुख और लगभग 70% ग्राम प्रधान पद अपने नाम किए. बीजेपी ने इस सफलता का श्रेय विकास कार्यों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व को दिया.

Advertisement
सीएम धामी के नेतृत्व में पंचायत चुनावों में बीजेपी का जलवा (File Photo: PTI) सीएम धामी के नेतृत्व में पंचायत चुनावों में बीजेपी का जलवा (File Photo: PTI)

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

उत्तराखंड में बीजेपी ने जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान चुनावों में मिली बड़ी जीत को अपने विकास कार्यों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व का नतीजा बताया है. पार्टी का कहना है कि हालिया चुनावों के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जनता प्रदेश में बीजेपी की नीतियों और कार्यशैली पर भरोसा करती है. भाजपा का दावा है कि करीब 70% ब्लॉक प्रमुख और 85% ग्राम प्रधान पार्टी के समर्थन से जीते. यह पार्टी के जनाधार की मजबूती का सबूत है.

Advertisement

नैनीताल सीट पर मतगणना दोबारा होने के कारण नतीजे फिलहाल रोक दिए गए हैं, जबकि हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में होंगे. वहीं देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष पद बार कांग्रेस का डंका बोला.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि पहाड़ी अंचलों में पार्टी को मिला व्यापक समर्थन मुख्यमंत्री धामी की जन कल्याणकारी योजनाओं और पारदर्शी शासन का परिणाम है. उनका दावा है कि सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों ने गांव-गांव में विकास की नई तस्वीर पेश की है, जिसके चलते जनता ने भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान किया.

पार्टी के मुताबिक, 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले यह परिणाम एक अहम संकेत है कि जनता भाजपा को ही प्रदेश के विकास की राह मानती है. बीजेपी का कहना है कि धामी सरकार ने बीते सालों में जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए नीतियां लागू कीं, जिससे जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है. पार्टी नेताओं का मानना है कि यह जीत आगामी चुनावी महासंग्राम में उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगी और विपक्ष के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि मुकाबला आसान नहीं होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पंचायत चुनाव में ट्रिपल इंजन देकर जनता ने लगाई धामी की विकास नीति पर मुहर...', बोले प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

कांग्रेस ने कहा धन बल सत्ता के दम पर जीती बीजेपी

कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनावों के नतीजों को भाजपा के खिलाफ जनता के संदेश के रूप में पेश किया है. अल्मोड़ा में पार्टी की हार पर इसे “जन बल पर धन बल की जीत” बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता और पैसे के दम पर मतदाताओं को प्रभावित किया.

वहीं देहरादून में कांग्रेस ने भाजपा को मात देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने इसे भाजपा के “अहंकार और सत्ता के दुरुपयोग” पर जनता का करारा जवाब बताया और कहा कि यह जीत आने वाले चुनावों में भाजपा की विदाई का संकेत है.

नैनीताल में आज पंचायत चुनाव में हिंसक मोड़ ले लिया। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बेतालघाट में गोलियां चलीं जिसमें एक ग्रामीण भी घायल हो गया. वहीं नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण करने का कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने खुद पर भाजपा नेताओं द्वारा मारपीट करने करने का गंभीर आरोप लगाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement