चुनाव खत्म होते ही रार! अखिलेश यादव से नाराज शिवपाल पहुंचे दिल्ली

Uttar Pradesh Politics: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच सियासी तकरार फिर शुरू हो गई है. अखिलेश ने उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया था.

Advertisement
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव (File Pic) शिवपाल यादव और अखिलेश यादव (File Pic)

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST
  • यूपी चुनाव में शिवपाल-अखिलेश ने किया था गठबंधन
  • शिवपाल को अखिलेश ने विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया था

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को मिली हार के बाद एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) में तकरार देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, 28 मार्च को लखनऊ में सपा गठबंधन के विधायकों की प्रस्तावित बैठक में आमंत्रण न मिलने से नाराज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. 

Advertisement

26 मार्च को सपा मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया गया तो नाराज शिवपाल ने पत्रकारों से कहा कि वह अब अपने गृह जिले इटावा जा रहे हैं. जहां अपने लोगों के बीच बैठकर के निर्णय करेंगे और उसके बाद कोई सही ऐलान किया जाएगा.

इटावा में रविवार को हुए एक समारोह में शिवपाल यादव ने कहा था कि हमें हनुमान की भूमिका को याद रखना चाहिए, क्योंकि उनकी वजह से ही भगवान राम ने लंका में युद्ध जीता था. उन्होंने आगे कहा कि यह हनुमान थे, जिन्होंने लक्ष्मण की जान बचाई थी. भगवान ने भी कठिन परिस्थितियों का सामना किया है, लेकिन अंत में सत्य की जीत होती है.

चुनाव के लिए एक हुए थे अखिलेश-शिवपाल

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने के लिये प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश के साथ खड़े हो गए थे. विधानसभा चुनाव में शिवपाल अपनी परंपरागत सीट जसवंत नगर विधानसभा से सपा के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन जब विधानसभा चुनाव के नतीजे सपा गठबंधन के पक्ष में नहीं आए.

Advertisement

2017 में शुरू हुई थी शिवपाल-अखिलेश के बीच कलह

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी में 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कलह शुरू हो गई थी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया था. इसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement