बहराइच में बारावफात का जुलूस निकाल रहे 5 लोगों की करंट लगने से मौत, CM योगी ने जताया दुख

बहराइच में रविवार की सुबह निकले बारावफात के जुलूस में शामिल 5 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
हाईटेंशन तार से टकराई लोहे की रॉड (प्रतीकात्मक तस्वीर) हाईटेंशन तार से टकराई लोहे की रॉड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुमार अभिषेक / राम बरन चौधरी

  • बहराइच,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज यानी रविवार सुबह निकले बारावफात के जुलूस में शामिल पांच लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के हाई टेंशन तार से टकरा गई. हाई टेंशन तार से लोहे की रॉड के टकराते ही ठेले में करंट उतर आया. इसकी चपेट में सात लोग आ गए. इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाते रास्ते में दम तोड़ दिया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर जताया दुःख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर दुःख जताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement