KISS पर बवाल के बाद अयोध्‍या के पवित्र घाट पर बाइक से स्‍टंट, VIDEO VIRAL

अयोध्‍या के पवित्र घाट 'राम की पैड़ी' पर लोग स्‍नान कर रहे थे और एक स्‍टंटबाज सरयू नदी में बाइक चलाता दिख रहा है. इस वीडियो पर अब अयोध्‍या पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की बात कही. वहीं इस खुराफाती शख्‍स का ई-चालान कट गया है.

Advertisement
अयोध्‍या: राम की पैड़ी पर शख्‍स ने सरयू के अंदर चलाई बाइक (Twitter) अयोध्‍या: राम की पैड़ी पर शख्‍स ने सरयू के अंदर चलाई बाइक (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • राम की पैड़ी का है वीडियो
  • पुलिस ने काटा शख्‍स का ई-चालान

अयोध्‍या में पति ने अपनी पत्‍नी को पिछले महीने सरयू नदी के अंदर KISS किया, इसके बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया था. अब ताजा मामले में रामनगरी अयोध्‍या का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.जहां एक शख्‍स पवित्र घाट 'राम की पैड़ी' पर सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता दिख रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर अयोध्‍या पुलिस से ट्विटर पर शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. 

Advertisement

इस वायरल वीडियो में एक शख्‍स सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता दिख रहा है. वहीं, श्रद्धालु सरयू नदी के अंदर स्‍नान कर रहे हैं. इस वीडियो को कुछ ट्विटर यूजर ने शेयर किया और अयोध्‍या पुलिस को टैग किया. एक यूजर ने तो बाकायदा इस बाइक का नंबर भी शेयर किया.

 

 

अयोध्या राम की पैड़ी में पिछले दिनों पति पत्नी एक दूसरे को चुंबन ले रहे थे तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पति की पिटाई कर दी थी और अब यह महाशय राम की पैड़ी में बाइक चला रहे हैं
क्या राम की पैड़ी में जाने के लिए कोई नियम कानून नहीं है @ayodhya_police pic.twitter.com/jvXdPkBThV

Advertisement
— Kavish Aziz Lenin (@azizkavish) July 5, 2022

इस मामले में अयोध्‍या के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) का बयान आया है. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने वाले लोगों को चिह्रित कर खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं जब यह घटना हुई तो वहां तैनात संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में राम की पैड़ी पर बाइक स्टंट करने की घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या की बाईट। #ayodhyapolice #UPPolice https://t.co/dkl2X97II5 pic.twitter.com/ru8KResO3p

— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 5, 2022

 

अयोध्‍या पुलिस ने इस मामले में शख्‍स का ई-चालान काटने का स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया है. हालांकि यह शख्‍स कौन है, इस बारे में अभी जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गई है. 

थाना को0अयोध्या पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं। pic.twitter.com/fUd91pvqhn

इससे पहले अयोध्‍या में पिछले महीने तब बवाल मच गया था जब एक शख्‍स ने अपनी पत्‍नी को सरयू नदी के अंदर नहाते हुए KISS कर लिया था. इसके बाद वहां लोगों ने इस शख्‍स की जमकर पिटाई की थी, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 5, 2022

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement