'हमने योगी जी को वोट दिया, फिर भी मकान तोड़ दिया', 50 साल पुराने घर पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक 50 साल पुराने घर पर बुलडोजर चला. इस दौरान परिवार ने रोते हुए कहा कि हमने वोट योगीजी को दिया था, उन्होंने हमारा मकान तोड़ दिया, हमें सड़क पर बैठा दिया है, हमारा 20 लोगों का परिवार है, हमने सारा वोट भाजपा को दिया था.

Advertisement
मकान पर चला बुलडोजर मकान पर चला बुलडोजर

देवेन्द्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में चला बुलडोजर
  • 50 साल पुराने घर को किया गया जमींदोज

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलवा दिया गया. गढ़ के नक्का कुंआ रोड पर स्थित मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों ने पिछले लगभग 50 सालों से अवैध कब्जा कर मकान और दुकान बना रखा था. प्रशासन द्वारा यहां बनाए गए अवैध रूप से कमरों व दुकानों को ध्वस्त किया गया है.

Advertisement

इसके पहले एसडीएम गढ़ ने मन्दिर की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था, जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. जबकि वहीं मकानों पर बुलडोजर चलने से करीब 20 लोगों के परिवार सड़क पर आ गये हैं. उनके बनाये मकानों को बुलडोज़र से ज़मींदोज़ कर दिया गया है.

मकान पर बुलडोजर चलता देख परिवार अपने आंसुओं को नहीं रोक पाया. परिवार की बुजुर्ग महिलाएं, युवतियां और बच्चे घर को टूटता हुआ देख कर फूट-फूट कर रोने लगे और घर को ना गिराने की प्रशासन से गुहार लगाते रहे. पीड़ित परिवार घर में बिखरे हुए सामान और टूटते हुए मकान को देखकर रो रहा है.

पीड़ित परिवार की एक युवती का कहना है, 'हमने वोट योगीजी को दिया था, उन्होंने हमारा मकान तोड़ दिया, हमें सड़क पर बैठा दिया है, हमारा 20 लोगों का परिवार है, हमने सारा वोट भाजपा को दिया था, हमारी 5 पीढ़ियां यहां रह चुकी है, लगभग 100 साल से भी ज्यादा समय हमें यहां हो गया है.'

Advertisement

इस मामले में गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम अरविंद द्विवेदी का कहना है कि तीर्थंनगरी में मुक्तेश्वरा महादेव मन्दिर महाभारत कालीन मन्दिर है, जो कि वर्षों पूर्व पुराना है, जिसके परिसर में अवैध अतिक्रमण किया गया था, पूर्व में इन लोगों को नोटिस दिए गए थे, कुछ लोगों ने जगह खाली कर दी थी मगर जिन लोगों ने जगह नहीं खाली की उनके खिलाफ कार्यवाही हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement