जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के खिलाफ अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने एक और एफआईआर दर्ज कराई है. अतीक ने पीडीए की कार्रवाई के बाद दोबारा बाउंड्रीवाल बनवा ली थी, जिसपर पीडीए के बीएन सिंह ने थाने में लिखित तहरीर दी थी. इस पर करैली थाने में एफआईआर लिखी गई है.