पूर्वांचल के 19 जिलों के CMO के बैंक खाते सीज, कर्मचारियों के PF नहीं जमा कराने पर कार्रवाई

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हित को अनदेखी के मामले में पूर्वांचल के 19 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों  (CMO) के बैंक खातों को सीज कर लिया है.

Advertisement
32477 कर्मचारियों के पीएफ राशि जमा नहीं कराने का मामला 32477 कर्मचारियों के पीएफ राशि जमा नहीं कराने का मामला

अमित कुमार दुबे

  • वाराणसी,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हित को अनदेखी के मामले में पूर्वांचल के 19 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों  (CMO) के बैंक खातों को सीज कर लिया है.

EPFO के मुताबिक इन 19 जिलों में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 32477 कर्मचारियों के भविष्य निधि अंशदान (PF राशि) जमा न कराने की वजह से ये कार्रवाई की गई है. संगठन ने 19 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों के बैंक खाते को सीज कर उसमें जमा 39,30,92,543 रुपये की राशि को कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराने का फैसला लिया है.

Advertisement

सभी कर्मचारियों को 2030 तक पीएफ और पेंशन के तहत लाएगी EPFO

भविष्य निधि संगठन ने पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीरनगर, श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर के सीएमओ के बैंक खातों को सीज किया है.

स्वास्थ्य विभाग के इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई गोरखपुर के क्षेत्रीय आयुक्त विजय विक्रम बहादुर सिंह और वाराणसी के क्षेत्रीय आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह तथा सहायक आयुक्त शाहिद इकबाल के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान के तहत की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement