भविष्य निधि को गिरवी रख खरीद सकेंगे सस्ता मकान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के चार करोड़ से अधिक अंशधारक अपनी भविष्य निधि (पीएफ) को गिरवी रखकर सस्ते मकानों की योजनाओं में घर खरीद सकेंगे और अपने खातों से इसकी मासिक किस्त (ईएमआई) का भुगतान कर सकेंगे.

Advertisement
2017-18 में आ सकती है योजना 2017-18 में आ सकती है योजना

मोनिका शर्मा / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के चार करोड़ से अधिक अंशधारक अपनी भविष्य निधि (पीएफ) को गिरवी रखकर सस्ते मकानों की योजनाओं में घर खरीद सकेंगे और अपने खातों से इसकी मासिक किस्त (ईएमआई) का भुगतान कर सकेंगे. अगले वित्त वर्ष से यह संभव हो सकेगा.

2017-18 में आ सकती है योजना
ईपीएफओ केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने कहा, 'हम ईपीएफओ के अंशधारकों के लिए आवासीय योजना पर काम कर रहे हैं. हम मार्च के अंत तक पीएफ निकासी की ऑनलाइन सेवा शुरू होने के बाद 2017-18 में इस योजना को पेश कर सकते हैं.'

Advertisement

ईपीएफ से हो सकेगा EMI का भुगतान
जॉय ने कहा कि इस योजना के तहत अंशधारक अपने पीएफ को गिरवी रखकर मकान खरीद सकेंगे और अपने ईपीएफ खाते से आवास ऋण की ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे. योजना के तहत ईपीएफओ अपने अंशधारकों को मदद करेगा जिससे वो अपने सेवा काल में सस्ता मकान खरीद पाएंगे. हालांकि, ईपीएफओ का इरादा न तो जमीन खरीदने. न ही अंशधारकों के लिए मकान बनाने का है.

जल्द हो सकता है करार
इससे पहले ईपीएफओ द्वारा नियुक्त समिति ने कम आय वर्ग के औपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए इस योजना का सुझाव दिया था, जो ईपीएफओ के अंशधारक हैं लेकिन अपने पूरे सेवा काल में मकान नहीं खरीद पाते. प्रस्तावित योजना के तहत सदस्य, बैंक-आवास एजेंसी और ईपीएफओ के बीच त्रिपक्षीय करार किया जाएगा जिससे ईएमआई भुगतान के लिए पीएफ योगदान को गिरवी रखा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement