'पंजाबियों को धोखा दे रहे भगवंत मान', निगमों और बोर्ड्स में दिल्ली के AAP नेताओं की नियुक्ति पर भड़के विपक्षी दल

आम आदमी पार्टी दिल्ली की प्रवक्ता रीना गुप्ता को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के पूर्व पीए और पार्टी नेता दीपक चौहान को पंजाब औद्योगिक विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. पंजाब के विपक्षी नेताओं ने इन दोनों ही बड़ी नियुक्तियों को पंजाब से बाहर के लोगों की नियुक्तियां करार दिया है.

Advertisement
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिअद नेता बिक्रम मजीठिया. (PTI Photo) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, शिअद नेता बिक्रम मजीठिया. (PTI Photo)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

पंजाब सरकार ने बीते दिनों पंजाब के कुछ निगमों और बोर्ड्स में चेयरमैन और पदाधिकारीयों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया. इन नियुक्तियों को लेकर पंजाब में सियासी हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी पार्टियों ने भगवंत मान सरकार पर इन नियुक्तियों में दिल्ली के आम आदमी पार्टी से जुड़े नेताओं और उनके नजदीकियों को तरजीह देने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की प्रवक्ता रीना गुप्ता को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के पूर्व पीए और पार्टी नेता दीपक चौहान को पंजाब औद्योगिक विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. पंजाब के विपक्षी नेताओं ने इन दोनों ही बड़ी नियुक्तियों को पंजाब से बाहर के लोगों की नियुक्तियां करार दिया है और कहा है कि इन पदों पर राज्य के विकास के लिए यहीं से जुड़े लोगों को नियुक्त किया जाना चाहिए. अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने पंजाब में नवनियुक्त चेयरमैनों पर सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ की गुड न्यूज के बीच पंजाब के लिए बुरी खबर, कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर! जानें वजह

उन्होंने कहा कि पंजाबियों को 'बदलाव' के नाम पर धोखा दिया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली से खारिज किए गए लोगों को पंजाब के शीर्ष पदों पर नियुक्त कर रहे हैं. मजीठिया ने कहा, 'केजरीवाल की करीबी रीना गुप्ता को एनजीटी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तकनीकी पद पर अध्यक्ष बनाया जा रहा है. संदीप पाठक के पीए को बड़े उद्योग विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. विभव कुमार, जिन्होंने पहले महिलाओं का अपमान किया है, अब सीएम भगवंत मान के सलाहकार हैं.'

Advertisement

बिक्रम मजीठिया ने कहा कि पंजाब के एडवोकेट जनरल के कार्यालय में लगभग 50 पंजाब के बाहर के कानूनी पेशेवरों को जगह दी जा रही है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष एक गैर-पंजाबी को बनाया गया है. राघव चड्ढा, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता जैसे बाहरी लोगों को पंजाब से राज्यसभा भेजा जा रहा है. रेरा चेयरमैनशिप जैसे प्रमुख पद गैर-पंजाबियों को दिए जा रहे हैं. सीएम की योगशाला के लिए योग प्रशिक्षक दिल्ली से नियुक्त किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 10KG हेरोइन समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने कहा, 'इन सब से एक बात साबित होती है कि भगवंत मान सिर्फ एक कठपुतली सीएम हैं. असली ताकत अरविंद केजरीवाल के पास है. क्या गैर-पंजाबी कभी पंजाब के मुद्दों को सही मायने में समझ सकते हैं और उसका प्रतिनिधित्व कर सकते हैं या इसकी बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं? पंजाबियों, जागो! हम अपने राज्य के पतन के मूक दर्शक नहीं बने रह सकते. अगर हम आज चुप रहे तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी!'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement