पंजाब: लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक के मांकी गांव में देर रात कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चार नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल से पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की. दो लोग घायल हुए हैं, जबकि गुरविंदर की मौत रास्ते में हो गई.

Advertisement
कबड्डी खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ खड़े थे जब उन्हें गोली मार दी गई. (Photo: Representational ) कबड्डी खिलाड़ी अपने दोस्तों के साथ खड़े थे जब उन्हें गोली मार दी गई. (Photo: Representational )

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक के मांकी गांव में देर रात एक और कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, चार नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और गुरविंदर सिंह व उसके साथियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

Advertisement

घटना के वक्त गुरविंदर अपने दोस्तों धर्मवीर और लवप्रीत सिंह के साथ गांव के एक मेडिकल स्टोर के पास सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. अचानक आए हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं. हत्या के संबंध में अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट की है.

हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने ली. इससे पहले 31 अक्टूबर 2025 को लुधियाना में कबड्डी प्लेयर तेजपाल की हत्या हुई थी.

यह भी पढ़ें: पंजाब के DIG भुल्लर के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 20 लाख कैश, 50 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद

फायरिंग में गुरविंदर और धर्मवीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि लवप्रीत सुरक्षित बच निकले. दोनों घायलों को पहले समराला सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर किया गया. रास्ते में गुरविंदर ने दम तोड़ दिया, जबकि धर्मवीर अभी अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को भागते देखा गया

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को वारदात के बाद मौके से भागते हुए देखा गया है. पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, पंजाब-हरियाणा में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट, जानें दिल्ली का मौसम

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी (डी) खन्ना पवनजीत और डीएसपी समराला करमजीत सिंह ग्रेवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कई पहलुओं से जांच शुरू कर दी है, जिसमें निजी रंजिश की भी आशंका जताई जा रही है.

सक्रिय कबड्डी खिलाड़ी थे गुरविंदर सिंह

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गुरविंदर सिंह एक सक्रिय कबड्डी खिलाड़ी थे और अक्सर स्थानीय और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे. कुछ दिन पहले ही लुधियाना के जगरोआं इलाके में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की हत्या हुई थी, जिसके बाद अब यह दूसरी बड़ी वारदात है.

गुरविंदर का शव पोस्टमार्टम के लिए समराला सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement