'क्या ये वन नेशन, वन हसबैंड की योजना है?', लुधियाना में बोले पंजाब CM भगवंत मान

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा, 'हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं? आप सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे हैं. अब सिंदूर का मजाक बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि हर घर सिंदूर भेजा जाएगा.' उन्होंने कहा, 'अगर आपके घर में सिंदूर भेजा जाए, तो क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या ये 'वन नेशन, वन हसबैंड' की योजना है?'

Advertisement
पंजाब के CM भगवंत मान (फाइल फोटो) पंजाब के CM भगवंत मान (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

लुधियाना में उपचुनाव होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीवार के लिए प्रचार करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी सिंदूर के नाम पर वोट मांग रही है. उन्होंने कहा कि घर-घर सिंदूर भेजकर अब सिंदूर का मजाक बनाया जा रहा है. 

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए भगवंत मान ने कहा, 'हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं? आप सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे हैं. अब सिंदूर का मजाक बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि हर घर सिंदूर भेजा जाएगा.'

Advertisement

'क्या ये वन नेशन, वन हसबैंड की योजना?'

उन्होंने कहा, 'अगर आपके घर में सिंदूर भेजा जाए, तो क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या ये 'वन नेशन, वन हसबैंड' की योजना है?' बता दें कि पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सरकार घर-घर सिंदूर बांटने की योजना बना रही है. 

बीजेपी ने किया खबर का खंडन

हालांकि बीजेपी ने इसे फेक न्यूज बताते हुए इन खबरों का खंडन किया था. गत 30 मई को भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया कि 'बीजेपी ने घर-घर सिंदूर बांटने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement