पंजाब के सीमावर्ती गांवों में हाल ही में एक खबर ने भूचाल मचा दिया, जिसमें कहा गया कि बीएसएफ ने कंटीले तारों के दूसरी तरफ गेहूं की फसल कटाई करने का निर्देश दिया है. लेकिन जल्द ही इसे एक अफवाह साबित किया गया जब अमृतसर की उपायुक्त साक्षी साहनी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि बीएसएफ ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है.
उपायुक्त साक्षी साहनी ने बीएसएफ के उच्च अधिकारियों से बातचीत के आधार पर स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह झूठ और भ्रामक सूचना है. उन्होंने जनता से अपील की कि वो ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी सूचना के संबंध में सत्यापन केवल आधिकारिक सूत्रों से करें.
यह भी पढ़ें: बर्फीले पहाड़, वीरान मैदान, और सन्नाटे में डूबी सड़कें... पहलगाम हमले के बाद आरू वैली का बदला मंजर
खास तौर पर सीमावर्ती गांवों के लोगों से कहा गया है कि वो किसी भी नई सूचना की पुष्टि अपने नजदीकी स्थानीय अधिकारियों जैसे पटवारी, तहसीलदार या फिर जिला प्रशासनिक अधिकारियों से करें.
साक्षी साहनी ने जोर देते हुए कहा कि यह उनके दायित्व का हिस्सा है कि वे सूचनाएं सही माध्यम से प्राप्त करें और किसी प्रकार की अफवाहों पर यकीन न करें, जिससे समाज में अनावश्यक रूप से भय पैदा होता है.
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद धनबाद में ATS का बड़ा एक्शन, छह संदिग्ध हिरासत में
इस सफाई के बाद प्रशासन की तरफ से एक उच्च स्तरीय मीटिंग भी आयोजित की गई है, जिसमें ऐसी अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
कमलजीत संधू