अमृतसर के ऐतिहासिक शहर छेहरटा साहिब गुरुद्वारे के बाहर एक गंभीर घटना सामने आई है. जंडियाला के वार्ड नंबर दो के अकाली दल पार्षद हरजिंदर सिंह बहमन को मोटरसाइकिल सवार कुछ युवकों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराए गए, जहां उनकी मौत हो गई.
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे. एक युवक वहीं बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरा युवक मोटरसाइकिल से उतरकर अपना चेहरा कपड़े से ढक लिया और पार्षद पर गोली चला दी. गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए. आरोपी युवक तुरंत मोटरसाइकिल लेकर वहां से भाग गए. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ गोलियां बरामद की हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: फर्जी मुठभेड़ और कर्नल पर अटैक केस... पंजाब पुलिस के चार आरोपी अफसर अब भी फरार, हाईकोर्ट सख्त
पंजाब पुलिस के एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया, "बाइक सवार बदमाशों न गोली मारी. परिवार के मुताबिक, 5-6 लड़के इसमें शामिल हैं, जिनके खिलाफ उसने पहले शिकायत की थी कि वे ड्रग्स बेचते हैं. उन्होंने पहले भी उसे धमकाया था. 5-6 राउंड फायरिंग की गई." अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने स्पष्ट किया कि कुछ दिन पहले अकाली पार्षद हरजिंदर सिंह के घर के बाहर कोई फायरिंग नहीं हुई थी.
अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस के एसएसपी मनिंदर सिंह ने दावा किया कि हरजिंदर सिंह के घर के बाहर कोई फायरिंग नहीं हुई, बल्कि जंडियाला गुरु के सतनाम सिंह के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. हालांकि सतनाम सिंह हरजिंदर सिंह को जानता था, जिसकी आज अमृतसर शहर के इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. साथ ही अकाली नेता के पास कोई बंदूकधारी नहीं था. एसएसपी ने यह भी दावा किया कि हरजिंदर सिंह के परिवार ने कभी भी सुरक्षा के लिए पुलिस से संपर्क नहीं किया था.
दो शूटरों को किया गया अरेस्ट
बताया जा रहा है कि हरजिंदर सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में कृष्ण गैंग के शूटर्स शामिल थे. आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के साथ-साथ दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. दोनों शूटरों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को अमित, गोपी और करण कीड़ा की तलाश जारी.
पार्षद को पहले से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं क्योंकि उन्होंने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी और पुलिस को नशा तस्करों की सूचना दी थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट... पंजाब, हरियाणा, UP और राजस्थान तक IMD की चेतावनी
पुलिस ने दो गोलियां लगने की बात बताई
पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़के के सिर में दो गोलियां लगी हैं. पुलिस ने घटना की हर पहलू के बारे में पता लगाने के लिए पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और संदिग्धों की पहचान करने के प्रयास कर रही है.
कमलजीत संधू