वोटर लिस्ट को लेकर देशभर में जबरदस्त हंगामा छिड़ा हुआ है. विपक्ष ने संसद परिसर में अपनी आवाज बुलंद की, वहीं यूथ कांग्रेस ने दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शन किया. विपक्ष का आरोप है कि यह सिर्फ एक सीट का मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है, उनका कहना है कि चुनाव आयोग इस बारे में जानता है.