पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच चल रहे गहन राजनीतिक संग्राम के बीच, टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं. सिन्हा ने यह बात कही कि बाहरी लोगों के बंगाल में आने की बात जो की जा रही है, जिसमें यूसुफ पठान का नाम लिया जा रहा है, वह गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि जब गुजरात से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से चुनाव लड़ सकते हैं, तो किर्ति आजाद और यूसुफ पठान बंगाल से क्यों नहीं लड़ सकते? आज तक संवाददाता सूर्य अग्नि रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा से एक्सक्लूसिव बातचीत की.