कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई और पार्टी के सांसद राहुल गांधी का बचाव किया. यह बचाव सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर फटकार के बाद आया. प्रियंका गांधी ने कहा कि न्यायपालिका यह तय नहीं नहीं कर सकती कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि एक विपक्षी नेता का काम सरकार से सवाल पूछना है, यह उनका कर्तव्य है.